उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया के अंदर बीती देर रात एक गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मीडिया की माने तो, लिंक रोड थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित गत्ता फैक्ट्री में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। साइट चार में अंकुर जैन की जैनसन्स कोरोपैक एलएलपी के नाम से गत्ता फैक्ट्री है। बुधवार देर रात फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चार गाडियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग तेजी से फैली थी। फैक्ट्री बंद थी। साहिबाबाद से दो और कोतवाली सिटी से एक गाड़ी मौके पर और बुलाई गई। आग से काला धुआं निकल रहा था। शटर कटकर और टिन शेड तोड़कर चारो ओर से आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने शटर और टिन शेड तोड़कर सात गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर को पाया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। धुआं अधिक होने के कारण बीए सेट पहनकर अग्निशमन कर्मी अंदर गए और आग पर काबू करने का काम शुरू किया। तीन घंटे में आग को काबू किया गया। उसके बाद कूलिग का काम किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें