गाजियाबाद में तेजस राजधानी एक्सप्रेस की एक बोगी आज पटरी से उतर गई। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन भुवनेश्वर से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। राहत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर हुआ। जब ये एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन से गुजर रही थी, तब उसकी रफ्तार कुछ कम थी। इस वजह से दो कोच पटरी से उतरने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-चार से करीब 100 मीटर पहले दो कोच पटरी से उतर गए। इस सूचना पर तुरंत रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंचे। तेजस एक्सप्रेस में पीछे की तरफ लगेज के बाद बोगी के पहिये पटरी से उतरे थे। डीरेल हुए दोनों कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठाया गया। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। अभी इस पूरे मामले में रेल अधिकारियों का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि ये जांच शुरू कर दी गई है कि हादसा कैसे हुआ। इस पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की कोई बात अभी तक नहीं आई है, लेकिन यात्री थोड़ा परेशान जरूर दिखे। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें