मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से तीसरे तल पर मौजूद महिला, तीन बच्चे और चार अन्य लोग आग की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दीवार तोड़कर गंभीर रूप से घायल तीन बच्चे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब सात बजे लोनी पुलिस को कंचन पार्क चौकी क्षेत्र कस्बा के रिहायशी इलाके में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल लोनी पुलिस व फायर स्टेशन लोनी से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने देखा कि आग पूरे तीन मंजिला मकान में फैली हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। करीब 500 मीटर हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आसपास के मकान से तीन मंजिला बिल्डिंग की छत पर पहुंचकर दीवार तोड़ी गई। इसके बाद अंदर फंसे आठ लोगों को निकाला गया। जिसमें दम घुटने व झुलसने से तीन बच्चे और महिला की हालत गंभीर थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन चारों की मौत हो गई। महिला गुलबहार पत्नी शाहनवाज उम्र करीब 32 वर्ष व जान पुत्र शाहनवाज उम्र करीब 9 वर्ष ,शान पुत्र शाहनवाज उम्र करीब 6 वर्ष व जीशान पुत्र शमशाद उम्र करीब 9 वर्ष की मौत हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मकान में आग लगने के दौरान प्रवेश का रास्ता नहीं था। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पड़ोस के मकान से तीसरी मंजिल पर पहुंचे। दीवार तोड़कर मकान में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें