गाजीपुर: अनाधिकृत रूप से पटरी पर टहल रहे 28 लोगों को RPF ने पकड़ा, भेज जाएंगे जेल

0
35
गाजीपुर: अनाधिकृत रूप से पटरी पर टहल रहे 28 लोगों को RPF ने पकड़ा, भेज जाएंगे जेल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर में जमानियां ओवर ब्रिज के नीचे रविवार की रात रेल लाइन के बीच में लकड़ी रखकर स्वतंत्रता सेनानी के इंजन के हौज पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके बाद से रेल लाइन पर बढ़ी आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस की गश्त के बाद शुक्रवार को 28 लोगों को अनाधिकृत रूप से पटरी पर घूमते पाया गया, जिन्हें पकड़कर चालान कर दिया गया। शनिवार को वाराणसी रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों द्वारा गिट्टी और लकड़ी रखने को लेकर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एस रामाकृष्णन के आदेश पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने गाजीपुर सिटी से गाजीपुर घाट तक रेलवे अधिनियम के तहत विशेष अभियान चलाया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें रौजा से लेकर घटनास्थल के बीच में रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से घूमते पाकर कुल 28 व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत चालान किया। अमित राय ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।  उमेश कुशवाहा फुलपुर, फैय्याज रजदेपुर, पारस रजेदपुर, नितेश लोकवापुर, मनोज यादव सुरतापुर, राजनाथ रसूलपुर, नितिश यादव, नाऊदेउर, इस्माइल रजदेपुर, मोहम्मद शकील नूरपुर, संतोष कपूरपुर, सुनील कुमार कपूरपुर, संदीप रावत चंद्रशेखर नगर, योगेश बिरनो, अनीश शर्मा रौजा, शुभम यादव जंगीपुर, राकेश बरार नोनहरा, गोविंद कुशवाहा अकलपुरा, दिलशाद अहमद रजदेपुर, सुनील कुमार कनुआन, रमेश कुमार सुहवल, मोहम्मद जावेद अंसारी सब्जीमंडी, शिवशंकर प्रसाद सैदपुर, कलीमुद्दीन नई सब्जीमंडी, कैलाश बिंद गोराबाजार, रिजवान अंसारी सब्जीमंडी, दिनेश कुमार मिश्रबाजार, सत्यम यादव सुहवल व विशाल यादव शादियाबाद सभी घुमंतू किस्म के हैं, जो पटरी पर टहल रहे थे। इस अभियान में एसआई कमलेश सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, गुलाम वारिश सिद्धकी, कौशल शुक्ला, निसार अहमद, सुनील कुमार, हरेंद्र राव, फैय्याज अहमद, कांस्टेबल राजकुमार राम, धनेश दुबे, रामविलास यादव, रामजी यादव, संतोष कुमार सिंह आदि रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here