मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी की विजिलेंस टीम ने सोमवार सुबह शास्त्रीनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को उनके घर पर ही 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम उन्हें लेकर सीधे वाराणसी पहुंची और जेल भेज दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सादात के मौधिया गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। इसी गांव के विनीत कुमार राय ने 22 अगस्त को चकबंदी के दौरान सीमांकन के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। इसके लिए मूल रूप से फतेहपुर जनपद के रहने वाले चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। विनीत ने उप्र सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर वाराणसी में इसकी शिकायत की। विजिलेंस टीम ने शिकायत की जांच की। आरोप सत्य मिला। सोमवार को गजाधर सिंह ने विनीत कुमार को शास्त्रीनगर बुलाया था। विनीत ने गजाधर सिंह को जैसे ही 15 हजार रुपये थमाए, मौके पर पहुंची विजिलेंस टीम ने गजाधर को रंगेहाथ दबोच लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें