कटनी: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ से लौट के उपरांत कटनी जिले के निवासी युवक की सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन मेंकर के खाई में पलटने सेमौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रातमैहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट के दौरान पांच दोस्तजो की एक सेकंड हैंड कार में थे. उक्त कर के सामने गायों का झुंड आ गया था.गायों के झुंड को बचाने के लिए कार अनियंत्रित हो गई और एक 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी.घटना में कार मालिक संजय कुशवाहा उम्र 30 साल की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कार में बैठे हुए अन्य चार लोगों को हल्की-फुलकी चोट लगी है.
मैहर के अमरपाटन में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ से नहाकर लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 30 ग्राम नादन टोला के पास प्रयागराज के महाकुंभ से कटनी जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों की सहयोग से रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं मृतक का मर्ग कायम कर शव को मोर्चरी शिफ्ट करवाया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है
महाकुंभ से कटनी जा रहे थे कार सवार, कार में सभी दोस्त महाकुंभ से नहाकर कंदवारा जिला कटनी जा रहे थे। तभी नेशनल हाइवे 30 ग्राम नादन टोला के पास सामने गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और चारो चक्का ऊपर हो गए। इस घटना में राहुल कुशवाहा निवासी कंदवारा की मौत हो गयी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala