मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग 1 नंवबर को गुजरात चुनावों की घोषणा कर सकता है। मीडिया की मानें तो, यह चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का अब हर राजनीतिक दल इंतजार कर रहा है। मीडिया के अनुसार, चुनाव आयोग की मानें तो 1 नवंबर को इलेक्शन की तारीखों का ऐलान हो सकता है। तारीखों का ऐलान होते ही गुजरात में आचार संहिता लागू हो जाएगी। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, गुजरात चुनाव दो चरणों में होंगे। इसमें 1-2 दिसंबर पहला चरण और 4-5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान कराया जाएगा। वहीं नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।