मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज राजकोट जिले के विंछिया गांव में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना के लिंक-4 के पैकेज-9 के 181 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य कुंवरजीभाई बावलिया, बलवंतसिंह राजपूत, भानुबेन बाबरिया तथा राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में 214 दिव्यांगजनों को 28.94 लाख रुपए के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से 372 उपकरणों की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, घुमंतू जाति के 133 लाभार्थियों को आवास के लिए भूखंड की सनद का वितरण भी किया जाएगा।
बता दें कि, इस योजना के अंतर्गत चार लिंक पाइप लाइन के जरिए सौराष्ट्र के 115 जलाशयों को नर्मदा के पानी से भरने का आयोजन है। जिसके अनुसार लिंक-4 के माध्यम से गत चार वर्षों में राजकोट जिले की जसदण, विंछिया, गोंडल और कोटड़ासांगाणी सहित चार तहसीलों के 37 गांवों के 155 चेकडैम, 14 तालाब और सात जलाशयों को कुल 4435 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी आवंटित किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें