चैत्र नवरात्रि पूरे देश में बडे धूमधाम से मनाई जा रही है, विशेषकर सभी शक्तिपीठों में भक्तगण अपनी नित्य साधना में उत्साह के साथ व्यस्त हैं। इसी पावन श्रृंखला में गुजरात का अंबाजी तीर्थधाम आज शाम 7 बजे कुछ अनोखी और अदभुत छटा बिखेरने जा रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संदेश के माध्यम से कहा है कि “गुजरात के अंबाजी तीर्थधाम में श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही शुभ अवसर आया है। आज शाम 7 बजे यहाँ 51 शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव शुरू हो रहा है, जिसमें हमारे पुराणों की आकर्षक प्रस्तुति से जुडा लाइट एवं साउंड शो भी शामिल है। मेरा आग्रह है कि आप सभी इस भव्य अनुष्ठान के सहभागी बनें।”
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उक्त संदेश को अपने ट्विटर के माध्यम से शेयर किया है।