गुजरात सरकार ने शुक्रवार को ‘भगवद गीता’ पर एक पूरक पाठ्यपुस्तक लॉन्च किया है, जिसे अगले शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 6 से 8 के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने कहा कि यह निर्णय तीन साल पहले केंद्र द्वारा तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के ढांचे के तहत लिया गया है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राज्य शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम में “श्रीमद्भगवद गीता” के आध्यात्मिक सिद्धांतों और मूल्यों को एक पूरक पाठ्यपुस्तक के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में मा. मुख्यमंत्री श्री @Bhupenderbjp जी के नेतृत्व में अगले नये शैक्षणिक सत्र से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ का पाठ पढ़ाया जायेगा। गीता जयंती के अवसर पर, गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग ने संस्कृत श्लोक, गुजराती अनुवाद, चित्रण के साथ “श्रीमद्भगवद गीता” की एक पूरक पाठ्यपुस्तक जारी की। जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ाने वाली इस पुस्तक को अध्ययन क्रम में शामिल कर बच्चों में जीवन मूल्यों एवं कर्म सिद्धांतों को सुदृढ़ करना ही उद्देश्य है।
આદરણીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીના માર્ગદર્શનમાં રાષ્ટ્રીય શિક્ષણ નીતિ-2020 અંતર્ગત માન. મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp જીના નેતૃત્વમાં આગામી નવા શૈક્ષણિક સત્રથી ધોરણ 6થી 8ના વિદ્યાર્થીઓને 'શ્રીમદ્દ ભગવદ્ ગીતા'ના પાઠ ભણાવાશે.
ગીતા જયંતી નિમિત્તે ગુજરાત સરકારના શિક્ષણ… pic.twitter.com/9GnAX1LKOX
— Praful Pansheriya (@prafulpbjp) December 22, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें