मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में अब तक करीब 16 रैलियां कर चुके हैं और दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पहले तक वो 35 और रैलियां करेंगे यानी वो कुल 51 रैलियां करेंगे। मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात में धुआंधार प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। आज गुजरात में पीएम मोदी के साथ भाजपा के बड़े स्टार प्रचारकों का भी जमाव़ड़ा लगने वाला है। आज पीएम की गुजरात के मेहसाणा, दाहोद में रैलियां होंगी। साथ ही साथ वो आज भावनगर और वडोदरा में भी जनसभाएं करने वाले हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज मेहसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर में रैली करेंगे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11 बजे गुजरात के बोटाद में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें