गुजरात में मोरबी जिले के हलवाड़ में आज एक नमक फैक्ट्री की दीवार ढह जाने से दस मजदूरों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार करीब 30 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक 10 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरबी की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति सम्वेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने स्थानीय अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रूपये और घायलों को पचास पचास हजार रूपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की है।
courtesy newsonair