गुजरात समाज सुधारकों की धरती रही है-जेपी नड्डा

0
193

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज द्वारका, गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, गुजरात संतों की धरती रही है, भक्तों की धरती रही है, समाज सेवियों की धरती रही है, गुजरात समाज सुधारकों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि, ये गौरव यात्रा सिर्फ द्वारकाधीश की गौरव यात्रा नहीं है, ये गौरव यात्रा सिर्फ गुजरात की गौरव यात्रा नहीं है, ये गौरव यात्रा देश की गौरव यात्रा है। उन्होंने बताया कि, गौरव यात्रा की तरह कल तीन स्थानों से और यात्राएं शरू होंगी, एक यात्रा हमारे आदिवासी भाइयों को समर्पित होगी, भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए, आदिवासियों के गौरव के लिए और आदिवासियों ने देश के गौरव के लिए जो काम किया है, उस गाथा को लेकर यात्रा निकलेगी।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, एक समय था जब पॉलिटिक्स का मतलब होता था कमीशन, पॉलिटिक्स का मतलब होता था भ्रष्टाचार, अनाचार, कुर्सी से चिपकना, लोगों को धोखा, खुद मेवा खाना, मोदी जी ने इस संस्कृति को बदल डाला, और मिशन बनाकर देश की सेवा में जुट गए। उन्होंने बताया कि, एक समय था जब अखिलेश बोलते थे कि ये तो मोदी टीका है, ये तो बीजेपी का टीका है, और चुपके-चुपके खुद लगवा लिया और दूसरों को बोला आप न लगाओ। ऐसे राजनेताओं को रहना चाहिए? उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस के लोगों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वो राजनीति में करेंगे तो करेंगे क्या? क्योंकि वह आए थे मेवा खाने, देश के नाम पर परिवार की सेवा करने और वंशवाद को बढ़ाने लेकिन मोदी जी ने भारत की जनता को आगाह करा दिया कि अब मेवा खाने वाले नहीं रहेंगे, सेवा करने वाले रहेंगे। उन्होंने बताया कि, अब कमीशन खाने वाले नहीं रहेंगे, मिशन के साथ चलने वाले लोग रहेंगे, अब विनाश की ओर ले जाने वाले लोग नहीं रहेंगे, विकास की ओर ले जाने वाले लोग ही रहेंगे।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here