गुना (मप्र): अपराधियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही के निर्देश- नरोत्तम मिश्रा

0
202

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुना जिले की घटना को लेकर कहा है कि – गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र ‌में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना को दुखद और हृदय विदारक बताया है। डॉ मिश्रा में कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जो नजीर बने। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह हृदय विदारक घटना है, और इसको लेकर मैं सुबह से ही DGP और SP के सम्पर्क में हूँ।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here