मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-82 में प्लॉट में नहाने की टंकी के साथ बनी दीवार गिरने से पांच लोग दब गए। इसमें एक बच्ची, एक महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। आसपास के लोगों व प्रशासन की टीम ने सभी को निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, हालांकि इसमें किसी के गंभीर होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों में बप्पी, फूलन, अतीक अहमद, राम अनुज माथुर व पांच साल की रिजवान है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी विजेंद्र सिहाग ने बताया कि एक व्यक्ति ने प्लॉट में कमरे बनाकर लोगों को किराए पर दे रखे हैं। इसी कैंपस में पानी की टंकी के साथ नहाने के लिए छह फीट ऊंची दीवार बनी है। शाम को दीवार गिरने से पांच लोग घायल हो गए। इसमें एक पांच साल की बच्ची भी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस बारे में शिकायत नहीं मिली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें