मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम आभूषण चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोंडा-लखनऊ हाईवे पर पशु बाजार के पास से पकड़ लिया। इनके पास से तमंचा, आभूषण से भरा बैग व बाइक बरामद हुई है। एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के मुताबिक, बाबा हरिदास नाका बालकराम पुरवा स्थित महेश ज्वेलर्स की दुकान से 22 जुलाई की रात नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण व नकदी चुरा लिया था। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। सोमवार की देर शाम कर्नलगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरदही बाजार के पास बिना नंबर के बाइक से दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाया तो बाइक सवार ने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके साथी को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सुनील चौधरी व दूसरे ने अपना नाम खेमचंद गिरी बताया है। दोनों ने महेश ज्वेलर्स की दुकान में एक अन्य साथी के साथ चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें