गोर ए गणगौर माता खोल ए किवाडी, बाहर ऊबी थाने पूजण वारी

0
232

आज देश में गणगौर (गणगौर तीज) का त्योहार मनाया का रहा है। इसे चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन शिव-पार्वती की पूजा की जाती है। यह त्योहार मध्य प्रदेश, हरियाणा, और राजस्थान में मनाया जाता है। गणगौर तीज के दिन कुंवारी और नवविवाहित महिलाएं गणगौरों को किसी नदी या सरोवर में पानी पिलाती हैं, इसके अगले दिन शाम को इन्हें विसर्जित किया जाता है, कुंवारी कन्या इस व्रत को मनचाहा पति पाने के लिए करती हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here