गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी आई.एस.आई.एस. आतंकियों के संपर्क में था

0
194

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया है कि गोरखनाथ मंदिर हमले  का आरोपी सोशल मीडिया के जरिए आई.एस.आई.एस.आतंकियों और उनसे सहानुभूति रखने वालों के संपर्क में था। कानून और व्यवस्था के अपर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है कि अहमद मुर्तज़ा अब्बासी आई.एस.आई.एस की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई देशों में पैसा भेजता था। उन्होंने यह भी बताया कि उसने यूरोप और अमरीका में कई स्थानों पर आतंकी गतिविधियों के लिए अपने बैंक खातों से लगभग साढ़े आठ लाख रुपये भेजे। गोरखपुर निवासी अब्बासी ने तीन अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास किया था। उसने दरांती से सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के दो हवलदार घायल हुए थे। उसे सुरक्षाबलों ने तुरन्त गिरफ्तार किया। अब्बासी को 2014 में बैंग्लुरू पुलिस ने आईएसआईएस की गतिविधियों में संलिप्त मेहदी मसरूर बिस्वास से संबंध के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here