मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ताल का बुधवार को अनूठा रूप दिखेगा। वह रोइंग बोट से सजेगा। ताल में चैंपियनशिप के जरिये नौकायन का कमाल देखने को मिलेगा। 23 से 26 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर रोइंग चैंपियनशिप-2024 की तैयारी मंगलवार को पूरी हो गई। सांसद रवि किशन ने बाकायदा कोर्स लेन का उद्घाटन भी कर दिया। पूरे दिन 20 राज्यों से आए खिलाड़ियों ने ताल में बोट उतारकर अभ्यास किया। चैंपियनशिप जीतने का प्रयास किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। 26 अक्टूबर बर को समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोजन सचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुनीत बालियान ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। इसमें कुल 243 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ 43 कोच भी हैं। प्रतियोगिता स्थल के आसपास सफाई, अस्थायी टायलेट की व्यवस्था हो चुकी है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के आवासीय स्थल तथा प्रतियोगिता स्थल के समीप स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं और एक-एक एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी। मंगलवार को अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ, डाक्टरों की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा। प्रतियोगिता में सबसे बड़ा दल महाराष्ट्र से आया है। वहां से 24 बालक व 20 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। हरियाणा से 29, पश्चिम बंगाल से 27, केरल से 24, पंजाब से 17, झारखंड व हरियाणा से 16-16, तमिलनाडु से 14, उड़ीसा से 11 खिलाड़ी शामिल होंगे। यूपी से कुल चार खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेंगे, इसमें एक खिलाड़ी गोरखपुर का है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें