मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते बुधवार को राज्य पुलिस को निर्देश दिया कि यहां आने वाले टूरिस्ट्स की सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, एमपी पुलिस को गोवा पुलिस के कामकाज का अध्ययन करना चाहिए, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा पर ज्यादा काम किया जा सके। हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इस संबंध में राज्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजोरा और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना समेत अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बुधवार को मंत्रालय में हुई बैठक में गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने दल को गोवा भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की भाषा समेत पूरी जानकारी पुलिस को होनी चाहिए। बैठक में एक देश, एक पुलिस पर भी सहमति बन गई है। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक देश, एक ड्रेस” लागू करने की बात कही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी आने वाले सभी पर्यटकों की जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए। टूरिस्ट कहां से आए हैं कौन सी भाषा बोलते हैं, ये सारी डिटेल होनी चाहिए। पिछले महीने भोपाल में एक पर्यटक के साथ लूट की घटना के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का तरीका बदलेगा। मीडिया के अनुसार, जिस तरह से गोवा की पुलिस देश-दुनिया से वहां पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा करती है उसी प्रकार की व्यवस्था प्रदेश पुलिस करेगी। गोवा की पुलिस व्यवस्था देखने के लिए मप्र पुलिस का एक दल जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें