गोवा मुक्ति दिवस की 62वीं वर्षगांठ आज, CM प्रमोद सावंत ने फहराया झंडा

0
37
Source: @ANI
Source: @ANI

गोवा मुक्ति दिवस हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पुर्तगाली शासित गोवा पर कब्ज़ा करने की याद में मनाया जाता है। 19 दिसंबर, 1961 को गोवा को 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन से मुक्ति मिली थी। मीडिया की माने तो, देश की आजादी के 14 साल बाद भारतीय सेना के महज 36 घंटे के ऑपरेशन के जरिए गोवा से पुर्तगालियों के 450 साल के शासन का अंत हुआ। तभी से हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। वहीं, आज गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने झंडा फहराया।

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा लिबरेशन डे की 62वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वज फहराया। उन्होंने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “इस ऐतिहासिक Goa Liberation Day पर मैं हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं जिन्होंने गोवा को दमनकारी औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। “उन्होंने कहा कि, “मैं ऑपरेशन विजय के साथ उनकी निर्णायक कार्यवाही के लिए भारतीय सशस्त्रबलों को सलाम करता हूं। मुक्ति संघर्ष, दृढ़ संकल्प का परिणाम, हमारे दिलों को वादे और आशा से भर देता है क्योंकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए ‘भंगराले गोएम’ बनाने के लिए एक साथ खड़े हैं। गोवा मुक्ति दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here