गौतम अदाणी की नेटवर्थ घटकर 84.4 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। वह अब रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी से सिर्फ एक पायदान ऊपर हैं। अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार गौतम अदाणी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तीन दिन में उनके समूह की कंपनियों को 34 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। इतना ही नहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में भी गौतम अदाणी शीर्ष दस अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की सूची से बाहर हो गए हैं। दरअसल, तीन दिन के भीतर अडानी को 34 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जिसके बाद वह टॉप 10 सबसे अमीर की सूची में फिसलकर 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके ग्रुप के शेयरों में अगर यह गिरावट जारी रही तो जल्द ही अडानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति की जगह भी खो देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें