पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में रंगले पंजाब मिशन रोजगार के तहत अलग-अलग विभागों के नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान सीएम मान ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से बातचीत भी की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम मान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार नेता स्क्रिप्टिड हो जाते है। वो अपनी स्क्रिप्ट लिखकर लाते हैं कि आज मुझे ये बोलना है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करता, मैं माहौल के अनुसार बोलता हूं, मैं दिल से बोलता हूं और जो बात दिल से निकलती है वो असर रखती है। सीएम मान ने कहा कि आज पंजाब के युवक-युवतियां नौकरी पर लगे हैं। कोई नायब तहसीलदार, एसडीओ, ड्राफ्टमैन बने हैं। इनके घरों में अब खुशियां आएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें