चक्रवाती तूफान असानी कमजोर पड़ा

0
273
चक्रवाती तूफान ‘असानी’, आंध्रप्रदेश में नरसापुर से 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मछलीपट्टनम से लगभग 30 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित है। इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल  में कई स्थानों पर हल्की तथा मध्यम वर्षा और तटीय आंध्र प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि भीषण चक्रवाती तूफान कमजोर पड गया है इसके कल सवेरे तक कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। अधिकतर स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने और कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्‍थानों पर बहुत भारी वर्षा की भी आशंका व्‍यक्‍त की गई है। तटीय ओडिशा और आसपास के तटीय पश्चिम-बंगाल में आज कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें की तूफान से कोई  हताहत ना हो। उन्‍होंने कहा कि निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया जाए  और उनकी जरूरतों का पूरा ध्‍यान रखा जाना चाहिए। आंध्र प्रदेश सरकार ने सात जिलों में 454 राहत शिविर बनाए हैं। आंध्र प्रदेश के अधिकतर तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और मध्‍यम से भारी वर्षा हुई है। कृष्‍णा, पश्चिम गोदावरी, पूर्व गोदावरी और विशाखपत्‍तनम जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here