नई दिल्ली : चॉयनीज ऑनलाइन ऐप के जरिए लोगों को लोन देने के बाद उनको प्रताड़ित करने वाली कंपनियों के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने अलग-अलग कंपनियों के कुल 46.67 करोड़ रुपए को फ्रीज कर दिया है। ये पैसे अलग-अलग बैंक, वर्चुअल अकाउंट जैसे ईसबज, रेजरपे, कैशफ्री और पेटीएम में जमा थे। मीडिया की माने तो, ईडी ने हाल ही में इन चीनी लोन ऐप के खिलाफ छापेमारी की थी, जिसके बाद इन ऐप से जुड़े पैसों को फ्रीज किया गया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने Paytm, Easebuzz, Razorpay और Cashfree के बैंक खातों और वर्चुअल अकाउंट्स में रखे करीबन 46.67 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए हैं। चीनी लोन ऐप के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया की माने तो, ये छापेमारी 14 सितंबर को दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, मुंबई, बिहार के गया समेत छह ठिकानों पर की गई। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा ED ने HPZ लोन ऐप के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर और बेंगलुरु में पेमेंट कंपनी PayTM, Easebuzz, Razorpay और Cashfree के 16 जगहों पर छापेमारी की थी।