आज राज्यसभा की 16 सीटों के लिए चार राज्यों में मतदान होना है। दिन तक ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। महाराष्ट्र में छह, राजस्थान और कर्नाटक में चार-चार और हरियाणा की दो सीटों के लिए चुनाव होंगे। इससे पहले विभिन्न राज्यों से 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे। नवनिर्वाचित उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश से 11, तमिलनाडु से छह, बिहार से पांच, आंध्र प्रदेश से चार, मध्य प्रदेश और ओडिशा से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड से दो-दो और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार शामिल हैं। इन 41 सीटों में से बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की- उत्तर प्रदेश से आठ, बिहार और मध्य प्रदेश से दो-दो और झारखंड से एक, उत्तराखंड से एक।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @airnewsalerts