चित्रकूट धाम भारतीय सनातन आस्था का महातीर्थ है

0
261

चित्रकूट धाम भारतीय सनातन आध्यात्मिक आस्था का महातीर्थ है। यहाँ कामदगिरि, कामतानाथ श्रीराम मुख्य देव हैं। यहाँ सीता रसोई, हनुमान धारा, भरत मिलाप, तुलसीघाट, ऋषि अत्रि – सती अनुसूया आश्रम, गुप्त गोदावरी, लक्ष्मण पहाड़ी, मंदाकिनी सभी मौजूद हैं। आस्थवान भक्तजन यहाँ आकर कामदगिरि की पैदल परिक्रमा भी करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यहाँ विशेष सनातन धार्मिक आयोजन होते हैं। तुलसीदास कृत रामचरितमानस में चित्रकूट की बड़ी विशेष महिमा है एवं मानस व राम भक्तों के लिए यह स्थान अविरल आस्था का केंद्र है।

#Chitrakoot

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here