मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा रविवार से शुरू हो रही है। इस यात्रा का शुभारंभ आज, रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चित्रकूट से करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा की यह पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी। भाजपा द्वारा प्रदेश के 5 स्थानों विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से जनआशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी। जिसका शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा में शामिल होने रविवार को सुबह 11 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और भगवान कामतानाथ के दर्शन पूजन कर दोपहर 12 बजे मझगवां के मिचकुरिन आएंगे। मीडिया की माने तो, वे यहां से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जन सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर हेलिकॉप्टर से खजुराहो रवाना होंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण के श्री गणेश अवसर पर केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें