चीन ने लॉन्च किया अपना स्पेस मिशन शेनझोउ-19, 3 अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा स्पेस स्टेशन

0
39

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,चीन ने अपना स्पेस मिशन शेनझोउ-19 बुधवार को लॉन्च किया। इस मिशन के तहत चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री छह महीने के मिशन पर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं। खास बात ह है कि चीन की पहली महिला स्पेस इंजीनियर ने इस मिशन में उड़ान भरी है। तियांगोंग टीम अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत प्रयोग करेगी, जिसका मकसद 2030 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजना और वहां आधार का निर्माण करना है।चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यात्री अगले वर्ष अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर वापस लौटेंगे। सीएमएसए ने अप्रैल में खुलासा किया था कि चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन में 130 से अधिक वैज्ञानिक रिसर्च और एप्लीकेशन प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि,चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (CMSA) ने कहा, उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सुबह 4:27 बजे (बीजिंग समय) में इस मिशन ने उड़ान भरी। मिशन के लॉन्च होने के 10 मिनट बाद शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान रॉकेट से अलग हो गया और अपनी निर्धारित ऑर्बिट में दाखिल हो गया। सीएमएसए ने बताया कि सभी एस्ट्रोनॉट्स बिल्कुल ठीक हैं और लॉन्च पूरी तरह से सफल रहा। नझोउ-19 चालक दल में मिशन कमांडर काई ज़ुजे, एस्ट्रोनॉट्स सोंग लिंगडोंग और वांग हाओजे शामिल हैं। वांग हाओजे चीन की एकमात्र महिला अंतरिक्ष उड़ान इंजीनियर हैं। काई ज़ुजे अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं, इससे पहले साल 2022 में उन्होंने शेनझोउ-14 मिशन में भी स्पेस की यात्रा की थी। चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के तीसरे बैच का हिस्सा सोंग और वांग अंतरिक्ष में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं।


Image Source : @AMBCAIRUN

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here