चीन ने लॉन्च किया पाकिस्तान का सैटेलाइट, धरती की करेगा निगरानी

0
13
चीन ने लॉन्च किया पाकिस्तान का सैटेलाइट, धरती की करेगा निगरानी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन ने जिउक्वान सैटेलाइट सेंटर से एक पाकिस्तानी उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लान्च किया। पीआरएससी-ईओ1 नामक उपग्रह को दोपहर 12:07 बजे लॉन्च किया गया। इसे लान्ग मार्च-2डी राकेट की तरफ से कक्षा में सफलतापूर्वक भेजा गया। इलेक्ट्रो-आप्टिकल (ईओ1) उपग्रह उन्नत इमेजिंग उपग्रह है, जिसे पृथ्वी की उच्च-रिजाल्यूशन आप्टिकल तस्वीरें लेने के लिए विकसित किया गया है। राकेट अपने साथ दो अन्य उपग्रह तियानलू-1 और लैंटन-1 भी ले गया। इस प्रक्षेपण ने लॉन्ग मार्च कैरियर राकेट श्रृंखला से जुड़े 556वें उड़ान मिशन को चिह्नित किया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले साल चीन ने पाकिस्तान के लिए एक मल्टी-मिशन संचार उपग्रह लॉन्च किया था। 2018 में चीन ने पाकिस्तान के दो उपग्रहों को कक्षा में भेजा। पीआरएसएस-1 पाकिस्तान का पहला आप्टिकल रिमोट सें¨सग उपग्रह, और पाकटीईएस-1ए एक छोटा आब्जर्वेशन क्राफ्ट था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here