मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों ने चौंका दिया है। एक दिन में इतनी ज्यादा मामले सामने आने के बाद चीन सरकार लॉकडाउन, यात्रा पाबंदियां लगाने के अलावा परीक्षण व टीकाकरण को भी तेज कर रही है, ताकि कोरोना को और फैलने से रोका जा सके। मीडिया की माने तो, चीन में फिर एक बार कोरोना मामलों में तेज बढ़ोतरी नजर आई है। बुधवार को दैनिक कोविड केस लगभग 31,454 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। ये महामारी की शुरुआत के बाद का उच्च स्तर है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। करीब तीन साल पहले शुरू हुई कोरोना महामारी के दौरान बुधवार को सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें