मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। यहां बीते एक हफ्ते में 13 हजार लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। मीडिया की खबर के अनुसार इसमें वो लोग शामिल नहीं हैं, जिनकी मौत अपने घर में हुई है। ये आंकड़ा चीन से सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। खबर है कि यहाँ की 80 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। इसी बीच चीन ने कहा है कि पिछले सप्ताह यानी 13 से 19 जनवरी के बीच अस्पतालों में कोविड से करीब 13 हजार मरीजों की मौत हुई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, एक्सपर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि आगामी दिनों में कोरोना वायरस और तबाही मचाएगा।
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद चीन में कोविड को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मीडिया की खबर के अनुसार चीन ने कहा है कि पिछले सप्ताह यानी 13 से 19 जनवरी के बीच अस्पतालों में कोविड से करीब 13 हजार मरीजों की मौत हुई है। वहीं, चीन ने एक हफ्ते पहले कहा था कि 12 जनवरी तक अस्पतालों में कोविड संक्रमण की वजह से करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई थी।
Image Source : Representative image
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें