चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने भारत और चीन के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला है। चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के साथ पेइचिंग में कल एक बैठक में उन्होंने यह बात कहीं। दोनों नेताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों और भारतीय विद्यार्थियों की वापसी सहित आपसी हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। यह बैठक इसे देखते हुए महत्वपूर्ण समझी जा रही है इसका आयोजन राष्ट्रपति षी जिन पिंग की मेजबानी में हो रहे 14वें वर्चुअल ब्रिक्स सम्मेलन से एक दिन पहले किया गया ।
courtesy newsonair