पत्रिका को दिये गये एक साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “चुनावी बॉन्ड व्यवस्था देश के हित में लाई गई थी, लेकिन विपक्ष ने झूठ फैलाकर देश को गुमराह किया।”
उन्होंने बताया कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की आवश्यकता पूरा देश महसूस कर रहा है। यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो देश को बहुआयामी फायदा होगा।”
पीएम ने बताया कि “हमने आर्टिकल 370 खत्म कर ‘एक देश, एक विधान’ का अपना संकल्प पूरा किया। इसलिए ‘अबकी बार 400 पार’ के माध्यम से करोड़ों भारतीय भाजपा को लेकर अपना विश्वास प्रकट कर रहे हैं। मुझे इस बात का बहुत संतोष है कि हम गरीब के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला पाए। 25 करोड़ गरीबों को हम गरीबी के कुचक्र से बाहर ला पाए।”
इस साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि “जिस सामाजिक न्याय के नारे को लोग वर्षों से सुनते आ रहे थे, हमने उसे पहली बार हकीकत में बदला।”
पीएम मोदी ने बताया कि “जो मैंने कहा, वो करके दिखाया। आज बहुत सारे भ्रष्टाचारी जेल में हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ ये लड़ाई हमारी सरकार के पहले दिन से चल रही है।”
उन्होंने कहा कि “भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में विकसित भारत का जो विजन देश के सामने रखा है, उसे पूरा करने के लिए ही सरकार देश के गरीब, किसान, महिला और युवा पर फोकस कर रही है।”
पीएम मोदी ने कहा कि “इस बार दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन सबको आश्चर्यचकित कर देगा। दक्षिण भारत के लोग देख रहे हैं कि पहली बार केंद्र में एक ऐसी सरकार आई है, जो उनकी परंपरा, संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी है।”
News & Image Source: Twitter (@BJP4ndia)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें