चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोट के चलते बाहर हुए एनरिक नॉर्खिया

0
17
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोट के चलते बाहर हुए एनरिक नॉर्खिया
Image Source : @ICC

दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट के चलते बाहर हो हैं। उन्हें पीठ में दिक्कत थी। सोमवार को स्कैन के बाद पता चला कि चोट कितनी गंभीर है। नॉर्खिया 50 ओवर के टूर्नामेंट से पहले ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका ने बीते सोमवार को टीम का एलान किया था जिसमें एनरिक नॉर्खिया को टीम में जगह दी थी। उन्होंने पिछले साल जून से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वह आखिरी बार 2 दिसंबर को अबू धाबी टी10 में मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 2024/25 सत्र में टेस्ट खेलने से इंकार कर दिया, ताकि चोट से उबर सकें। इसके अलावा अपने फ्रेंचाइजी करियर को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

एनरिक नॉर्खिया की पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में एक तेज तर्रार गेंदबाज के रूप में है। नॉर्खिया ने उन्होंने आईपीएल 2020 में 156.22 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से एक गेंद फेंकते हुए सबको हैरान कर दिया था। वह मैदान में करीब 145 से ज्यादा की औसत स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं। नॉर्खिया के बाहर होने से अफ्रीकी की उम्मीदों को झटका लगा है। जल्द ही बोर्ड इनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है। गौरतलब हो कि 31 साल के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अफ्रीकी टीम के लिए अबतक कुल 19 टेस्ट, 22 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको टेस्ट की 32 पारियों में 26.71 की औसत से 70, वनडे की 21 पारियों में 27.28 की औसत से 36 और टी20 की 41 पारियों में 19.17 की सफलता से 53 सफलता हाथ लगी है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम:-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here