छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेश आज, शुक्रवार को प्रदेश के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसमें वो राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही वे आज संगवारी में डिजिटल रेडियो का शुभारंभ भी करेंगे। विदित हो कि, इसी साल के अंतिम महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होना है। वहीं आज भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा है कि हमारा हाथ, युवाओं के साथ। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, छत्तीसगढ़ सरकार का नए वित्त वर्ष में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के पीछे उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार ने कुछ नियम व शर्तें रखी हैं। जैसे इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगी जिनके परिवार की सालाना आया ढाई लाख रुपए से कम है। यही नहीं आवेदन करने वाले लोगों को निशुल्क कौसल विकास की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि बेरोजगार युवा स्किल के आधार पर कुछ काम शुरू कर सकें। इसके लिए उम्र की अगर बात करें तो 18 से 35 साल का कोई भी बेरोजगार स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है।.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें