छत्तीसगढ़ में BJP के सीनियर विधायक विद्यारतन भसीन जिंदगी की जंग हार गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। विधायक के निधन की खबर के बाद प्रदेशभर के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहरा है। आज उनके गृह जिले दुर्ग में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, भिलाई जिले के वैशाली नगर के BJP विधायक विद्यारतन भसीन का आज निधन हो गया। विधायक भसीन 76 साल के थे जो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ के चलते रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती थे। जहां उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था। उन्हें यूरिनल इंफेक्शन की समस्या के चलते दो महीने पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विद्यारतन भसीन भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। 2005 में BJP से नगर निगम की चुनाव में बड़ी जीत हासिल किया और मेयरबने इसके बाद 2013 और 2018 में लगातार वैशाली नगर के विधायकबने है। इसके बाद पार्टी के गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहे है। राजनीति के जानकार मानते थे की सरल और मिलनसार नेताओं में से एक थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें