मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, इस दौरान उनके साथ प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद थे। तीनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात हुई। माननीय गृहमंत्री जी से छत्तीसगढ़ के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात हुई। माननीय गृहमंत्री जी से छत्तीसगढ़ के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा… pic.twitter.com/6lIQk1Rj3B
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 23, 2023
बता दें कि, इससे पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें