छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई इलाकों में आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं, मध्य छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्षा होगी। बता दें कि, राज्य में 10-12 दिनों के बाद एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हुआ है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुगा, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर तथा बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की आशंका जताई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें