छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED ने दबिश दी है। मीडिया की माने तो, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और अफसरों के घर कार्रवाई चल रही है। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर पर जांच जारी है। राजधानी में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में भी टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम छानबीन कर रही है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ED की टीम ने दस्तक दी है। इस बार उनके निशाने पर बड़े अधिकारी और कारोबारी हैं। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर, कोरबा और राजधानी रायपुर में कई जगह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। ED की टीम सुबह-सुबह ही सभी के निवास पहुंच गई थी और कार्रवाई शुरु की है।मीडिया सूत्रों की माने तो, छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ED की धमक से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली से पहुंची ED की टीम ने कोयला लेवी और डीएमएफ से जुड़े कार्यों को लेकर कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही रायगढ़ और बिलासपुर में कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें