रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,छत्तीसगढ़ की राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के मशहूर रंग निर्देशक और आकाशवाणी में वरिष्ठ उद्घोषक रहे मिर्ज़ा मसूद का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली। मिर्ज़ा मसूद की निधन की खबर से कला जगत और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। बता दें कि मिर्जा मसूद का ऐसा नाम है, जो सदैव रंगकर्म की छाप हर दिल में छोड़ जाता है। CM विष्णुदेव साय ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
मिर्जा मसूद कला जगत और पत्रकारिता क्षेत्र के एक बड़ी हस्ती थे, जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकता है। उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य शासन का चक्रधर सम्मान और चिन्हारी सम्मान सहित विद्यालय में भी विशेष सम्मान मिला था। इसके अलावा भी उन्हें अन्य अवसरों पर विविध सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन वे स्वयं नाटकों के मंचन के समय दर्शकों की प्रतिक्रिया को ही अपना सबसे बड़ा पुरस्कार और प्रतिसाद मानते हैं। वे 80 साल की उम्र के बाद भी थिएटर में सक्रिय रहे और कई नाटकों को लिखा और उनका निर्देशन किया।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें