बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लगातार चैलेंज पर चैलेंज मिलते जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज किया है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि यदि बाबा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की बात साबित कर देंगे, तो वो राजनीति छोड़ देंगे। लेकिन ऐसा नहीं कर पाने पर बाबा को पंडिताई छोड़नी पड़ेगी। दरअसल, एक वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण दावा करते नजर आ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज दिया है। लखमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़े हैं। अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज दिया है। लखमा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं हो रहा है। अगर यहां धर्मांतरण होना साबित कर दिया तो राजनीति छोड़ दूंगा, वरना आप (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) पंडिताई छोड़ दें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें