अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कल अंबिकापुर में ‘स्वच्छता दीदियों’ के साथ भोजन किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार, विष्णुदेव साय ने महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर राजमोहिनी देवी सभा भवन अंबिकापुर में जनजाति गौरव समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने महारानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जनजातीय गौरव की भावना को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान सीएम ने स्वच्छता दीदियों के साथ सरई के पत्तों से बनी पतरी और दोने पर भोजन किया। जनजाति गौरव समाज की दीदियों ने मुख्यमंत्री को भोजन परोसा।
जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी स्वच्छता दीदियों के साथ भोजन किया। साथ ही स्वच्छता दीदियों की सुविधा के लिए सभी 20 एसएलआरएम सेंटरों में वॉटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता किट भी वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाज की मांग पर सामुदायिक भवन हेतु पूर्व में 50 लाख रुपए की स्वीकृति हो जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
#WATCH | Ambikapur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai shared a meal with 'Swachhta Didis' in Ambikapur yesterday. pic.twitter.com/9tVvcnySmf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 25, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें