Home Top News छत्तीसगढ़: पटरी से उतरी मालगाड़ी, यात्री ट्रेनों को रोका गया
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में उड़ीसा जैसा बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। मीडिया की माने तो, यहां चलती हुई मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के कई डिब्बे अस्त व्यस्त हो गए। मालगाड़ी के डिब्बे तीनों ट्रेक में जा पहुंचे। गनिमत यह रही कि ट्रेक पर कोई और गाड़ी नहीं आ रही थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के अकलतरा में आज मालगाड़ी डिरेल हो गई है। ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इसके बाद कई यात्री ट्रेनों को आउटर में रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि हावड़ा-मुंबई रूट पर हुए इस हादसे के बाद फिलहाल 10 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यह रेलवे लाइन देश के सबसे व्यवस्तम रूट में शामिल है। मीडिया सूत्रों की माने तो, बिलासपुर से मालगाड़ी रायगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास मालगाड़ी की कई बोगियां डिरेल हो गईं। इसके बाद ट्रैक पर पड़े वैगनों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। कोरबा और बिलासपुर से राहत दल भी भेजा गया है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अफसरों का कहना है कि मार्ग बहाल होने में समय लग सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें