बालोद: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बालोद दौरे पर बालोद से कलेक्ट्रेट मार्ग तक 4 करोड़ 91 लख रुपए की लागत से बने सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ बैठक में शामिल हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के एक साल पूर्ण होने वाले हैं। जिसके लिए आगामी 13 दिसंबर को भव्य आयोजन रायपुर में रखा गया है।
जहां माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नागदा शामिल होंगे। इसी की तैयारी को लेकर हम आज यहां पर आए हुए थे और धान खरीदी के विषय पर उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय की सरकार में पहले जैसे समर्थन मूल्य की राशि उसके बाद शेष राशि को एक मुफ्त दिया जा रहा था। ठीक वैसे ही दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बालोद जिले के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
मंडलों को दिया गया लक्ष्य
आपको बता दें कि यहां पर जिला सहित मंडल अध्यक्षों को भी उसे कार्यक्रम को लेकर लक्ष्य दिया गया है ज्यादा से ज्यादा लोग नेताजी के साथ उसे कार्यक्रम में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि विष्णु देव साइन जी के सुशासन की सरकार है और हमारे सरकार ने जो काम किए हैं उसे लोगों तक पहुंचाना बहुत आवश्यक है और सभी काम जनहित के काम हैं इसलिए आप सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी अनिवार्य हो इसीलिए हम आप लोगों से मिलने आए हुए हैं।
मंडल से लेकर प्रदेश तक बदलेगा संगठन
मीडिया से चर्चा के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यहां पर जो आने वाले संगठन के चुनाव हो रहे हैं उसके बाद पूरा संगठन बदल जाएगा मंडल अध्यक्ष का चुनाव पहले होगा फिर मंडल अध्यक्ष मिलकर जिला अध्यक्ष का चुनाव करेंगे इसके बाद यह व्यवस्था प्रदेश अध्यक्ष तक जाएगी आपको सब कुछ नया मिलेगा वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में डिपार्टमेंट जनरल ऑफ पुलिस के कार्यकाल को लेकर कहा कि यह चयन की एक प्रक्रिया होती है और उन सब को फॉलो किया जा रहा है उसके बाद नए डीजीपी का चयन किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala