छत्तीसगढ़ : बीजापुर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

0
221

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ करीब 2 घंटे तक चली। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में घटनास्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को वहां से एक नक्सली का शव और एक देशी कट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान वापस लौट रहे थे तब शाम करीब 04.15 बजे कुड़मेर गांव के जंगल में नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

वहीं मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जानकारी है कि, पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 2 घंटे तक मुठभेड़ चली और जिसके बाद फायरिंग रुकने के साथ ही घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव जवानों ने बरामद किया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here