जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक 10 वर्षीय बच्चा राहुल बोरवेल में लगभग 65 फ़ीट नीचे गिर गया था जिसे NDRF और इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अन्य एजेंसीज ने 105 घंटे की मेहनत के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहुल को अस्पताल में जनरल चेकअप के लिए रखा गया है। चट्टानों की वजह से इस रेस्क्यू ऑपरेशन में समय लगा जो कि अत्यधिक चुनौतिपूर्ण था। राहुल के सुरक्षित बोरवेल से आने के बाद राहुल के परिवार वाले और स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर दिखी और लोगों ने NDRF अजेय – भारत माता की जय के नारे भी लगाए।