प्रयागराज: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर सबसे बड़ा अमृत स्नान होना है। प्रशासन ने महाकुंभ नगर में आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अखाड़ों के स्नान के समय में बदलाव किया है। इस बार सुबह चार बजे से ही शिविर निकलना शुरू हो जाएगा। इससे पहले मकर संक्रांति पर स्नान सुबह छह बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ था। सवा पांच बजे से शिविर निकलने की शुरुआत हुई थी।
मौनी अमावस्था के मौके पर अखाड़ा सुबह चार बजे से शिविर से निकलेगा और सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक स्नान पूरा कर लेगा। इस बार दिगंबर अखाड़ों में स्नान का क्रम भी बदला है। इस बार निर्वाणि अनि को सबसे पहले और निर्मोही अनि को सबसे बाद में स्नान के लिए वक्त दिया गया है। दोपहर तीन बजे तक अखाड़ों का स्नान पूरा हो जाएगा। इसका सीधा लाभ आम श्रद्धालुओं को मिलेगा।
लगातार प्रयागराज पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़
मौनी अमावस्या स्नान से पहले श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्मों और प्रवेश द्वार पर रेलवे प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन द्वारा तीसरे अमृत को देखते हुए भीड़ को संभालने के लिए यातायात व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है। महाकुंभ में जाने वाले रास्तों पर स्थानीय पुलिस का पहरा है, जबकि रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।
मेला क्षेत्र को नो व्हीकल क्षेत्र घोषित किया गया
मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने अमृत स्नान पर्व को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।
निर्वाणी अनि और निर्मोही अनि अखाड़ों के स्नान क्रम बदले
इस बार दिगंबर अखाड़ों में स्नान का क्रम भी बदला है। मकर संक्रांति पर निर्मोही अखाड़ा दिसंबर अखाड़ों में पहले स्नान को पहुंचा था और निर्वाणी अनि अखाड़ा सबसे बाद में आया था। इस बार निर्वाणी अनि को सबसे हपले और निर्मोही अनि को सबसे बाद में स्नान के लिए वक्त दिया गया है।
तीन बजे तक अखाड़ों का होगा स्नान
दोपहर तीन बजे तक अखाड़ों का स्नान पूरा हो जाएगा। इसका सीधा लाभ आम श्रद्धालुओं को होगा। उन्हें भी संगम स्नान का अवसर मिलेगा।
दो दिन में तीन करोड़ से ज्यादा ने किया स्नान
महाकुम्भ के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या से दो दिन पहले ही लाखों आस्थावान संगम में डुबकी लगाने को उमड़ पड़े। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पूर्व दो दिनों (रविवार और सोमवार) को तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम और उससे सटे गंगा के घाटों पर स्नान कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रविवार को गणतंत्र दिवस पर जहां 1.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था तो वहीं सोमवार को रात आठ बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालु पावन डुबकी लगा चुके थे। इसमें दस लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। रविवार तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इसमें सोमवार के आंकड़े जोड़ दें तो अब तक स्नान करने वालों की संख्या 14.76 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala