छत्तीसगढ़ में आज फिर ED छापेमारी कर रही है। एक साथ रायपुर के कई जगहों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज फिर ईडी द्वारा एक साथ रायपुर के कई जगहों पर रेड की कार्रवाई चल रही है। ईडी के अफसर सीआरपीएफ जवानों के साथ कई जगहों पर एक साथ रेड के लिए पहुंचे हैं। मंगलवार को भी बड़े उद्योगपतियों के यहां ईडी ने दबिश दी थी। इसमें रायपुर, बिलासपुर,रायगढ़ समेत कई शहर में ईडी के अफसर पहुंचे थे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, छत्तीसगढ़ में आज ED ने फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ में ईडी ने बुधवार को तड़के शराब और होटल कारोबारियों पर छापे मारी की है। बड़े उद्योगपति कमल सारडा, कोल परिवहन और जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों और कुछ अधिकारियों पर छापे के बाद यह दूसरा दिन है। आज एक आला अधिकारी समेत राजनैतिक रसूख रखने वाले रायपुर मेयर एजाज ढेबर व उनके होटल व्यवसायी भाई अनवर ढेबर उर्फ अनु पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने इसके अलावा शराब ठेकेदार अमोलक सिंह भाटिया बिलासपुर, पप्पू भाटिया रायपुर और कृषि विभाग में बड़ी सप्लाई करने वाले मनदीप चावला समेत आईएएस अनिल टुटेजा के करीबी सौरभ जैन के छापेमारी की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें