मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने शुक्रवार को बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है। कांकेर के ग्राम वटटेकाल के जंगलों में नक्सलियों ने आइईडी लगाया हुआ था, जिसे जवानों ने रिकवर करने के बाद सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। नक्सलियों ने जवानों को टारगेट करने के लिए आइईडी (IED) प्लांट किया था। जानकारी के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों की सर्चिंग लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को महला कैंप से बीएसएफ 47वीं वाहिनी और डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों ने ग्राम वटटेकाल के जंगलों में आइईडी बरामद किया है। इसके बाद जवानों ने आइईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें